मुझे ज़िन्दगी में कोई एक दो बार नहीं ,
लाखों करोड़ों बार मौका मिला .
दूसरों से नफ़रत करने का उनसे शिकायत करने का .
लेकिन आज तक मैं ये नहीं समझ पाया ,
श्रृष्टि की इतनी विशाल कोशिशों के बाद ,
इस नफ़रत ने मुझे क्या दिया .
जब भी अतीत में झांककर देखा ,
मुझे ऐसा कुछ भी नहीं मिला ,
जिससे मैं नफ़रत पे नाज करता .
मेरे हालात ने मुझे खामोश बनाया ,
मेरी खामोशियों ने मुझे सादा इंसान बनाया ,
मेरी सादगी ने मुझे सोचना सिखाया ,
और मेरी सोच ने लोगों के सामने ,
मुझे हंसना सिखाया .
ये हँसीं मेरी जिंदगी में ख़ुशी लेकर आई .
इस ख़ुशी में हमने पुरे ब्रह्माण्ड को शामिल किया .
और दूसरों ने कहा --
एक महाशक्ति का आगमन ,
इस धरती पे हो चुका है .
इस लगाव ने एक सोच दी .
हाँ ,सादगी गजब की चीज है .
ज़िन्दगी में हर किसी से प्यार ,
एक मुकाम हो सकता है ,
जो नफ़रत की बंदिशों से परे है .
लाखों करोड़ों बार मौका मिला .
दूसरों से नफ़रत करने का उनसे शिकायत करने का .
लेकिन आज तक मैं ये नहीं समझ पाया ,
श्रृष्टि की इतनी विशाल कोशिशों के बाद ,
इस नफ़रत ने मुझे क्या दिया .
जब भी अतीत में झांककर देखा ,
मुझे ऐसा कुछ भी नहीं मिला ,
जिससे मैं नफ़रत पे नाज करता .
मेरे हालात ने मुझे खामोश बनाया ,
मेरी खामोशियों ने मुझे सादा इंसान बनाया ,
मेरी सादगी ने मुझे सोचना सिखाया ,
और मेरी सोच ने लोगों के सामने ,
मुझे हंसना सिखाया .
ये हँसीं मेरी जिंदगी में ख़ुशी लेकर आई .
इस ख़ुशी में हमने पुरे ब्रह्माण्ड को शामिल किया .
और दूसरों ने कहा --
एक महाशक्ति का आगमन ,
इस धरती पे हो चुका है .
इस लगाव ने एक सोच दी .
हाँ ,सादगी गजब की चीज है .
ज़िन्दगी में हर किसी से प्यार ,
एक मुकाम हो सकता है ,
जो नफ़रत की बंदिशों से परे है .
No comments:
Post a Comment
YOU ARE MOST WELOME ---