मेरा गम और मेरी हर ख़ुशी तुमसे है ,
जानेमन ये मेरी जिंदगी तुमसे है .
यै मेरी जानेजां ये मेरी मेहरबान
तुमसे रंगीन है ये जमीं आसमान
तुमसे आबाद है मेरे दिल का जहां
तुम मेरा चाँद हो तुम मेरी रौशनी .
तू निशानी मोहब्बत के मंजिल की है ,
तेरे दम से हसीं अंजुमन दिल की है ,
फैसला है यही बात है ये अटल
हुस्नवालों में तेरा नहीं है बदल .
गीत का हुस्न हो,हुस्न का हो गजल
शायरों की हसीं शायरी तुमसे है .
मेरा गम और मेरी हर ...
No comments:
Post a Comment
YOU ARE MOST WELOME ---