कौन आएगा यहाँ कोई न आया होगा ,
मेरा दरवाजा हवाओं ने हिलाया होगा .
दिले नादाँ न धड़क ये दिले नादाँ न धड़क ,
कोई ख़त लेके पड़ोसी के घर आया होगा .
गुल से लिपटी हुयी तितली को गीराकर देखो ,
आंधियां तुमने दरख्तों को गिराया होगा .
कैफ परदेश में मत याद करो अपना मकान ,
अबके बारिश ने उसे तोड़ गिराया होगा .
No comments:
Post a Comment
YOU ARE MOST WELOME ---