बहुत हसीं है दिन ,रात खुबसूरत है .
तेरे शहर की हर बात खुबसूरत है .
अँधेरी रात हो या चांदनी का मंजर हो .
हर एक सफ़र में तेरा साथ खुबसूरत है .
फिजा में मस्ती है तारों में रोशनी है अभी .
अभी न जाओ अभी रात खुबसूरत है .
नसीब रोज का मिलना बुरा नहीं लेकिन .
कभी कभी की मुलाक़ात खुबसूरत है .
No comments:
Post a Comment
YOU ARE MOST WELOME ---