महत्त्व आप बीती का ---------
हर कोई अपने जीवन में किसी न किसी आप-बीती की इच्छा रखता है .जैसा की आज की दुनिया में इसे कैद करना बहुत आसान हो गया है .पिछली ज़िन्दगी की ऐसी कुछ ख़ास यादें जो जीवन भर के लिए एक प्रेरणा बन जाती है ।------
अतः
जो इन्सान अपनी आपबीती को किसी भी माध्यम से कैद कर लेता है वह तो अपने भविष्य में लीन हो जाता है ,जिनके पास क्षमता होती है .लेकिन जो अपनी आप बीती कैद नहीं कर पाते वे अपने अतीत में ही डूबकर रह जाते है .और वे लोग जो ऐसा कुछ नहीं कर पाते या जिनका कोई अतीत ही नहीं शायद यही वे लोग है जो सपनों की दुनिया में खोकर रह जाते है.इस तरह इन्सान तीन तरह के हुए ===
पहले वे जो उत्साह के साथ जिंदगी में आगे बदते चले गए ,दुसरे वे जो ज़िन्दगी की उतार-चदाव के बीच उलझ कर रह गए ,तीसरे वे जो केवल सपनों की दुनिया में खोकर रह गए। और ये सब कुछ इंसान की पिछली ज़िन्दगी की आप बीती के कारण होता है .
No comments:
Post a Comment
YOU ARE MOST WELOME ---