Friday, June 26, 2009

शक्ति और भक्ति

जब किसी की पहचान किसी एक व्यक्ति तक सिमित रहती है ,
तब तक उसे भक्ति कहते हैं ।
जो एक अद्भुत आनंद को जन्म देता है ।
और जब उसकी पहचान समाज में बनने लगती है ,
तब वह भक्ति न रहकर शक्ति बन जाती है ।
भक्ति तो सदैव एक ही दायरे में रह जाती है ।
लेकिन शक्ति दो दायरों में बाँट जाती है ।
एक स्थिर शक्ति जो ज़िन्दगी खुशहाल बनाती है ।
एक चलायमान शक्ति जो केवल विनाश लाती है ।

No comments:

Post a Comment

YOU ARE MOST WELOME ---