आप किसके जैसा बनना चाहते हैं।
मेरी नजर में आदर्श की परिभाषा -------
आदर्श दिमाग की एक सोच है ,
जो किसी परिचित महापुरुष की सोच से जा मिलती है ।
आदर्श एक माध्यम है अपने ही जैसे दुसरे सोच वाले से जा मिलाने का ।
जब हम कोई बात सोचते है , जब हमारी सोच किसी से पूरी तरह से जा मिलती है ,
जब हमारी रचना का सार किसी महापुरुष का सार बनकर रह जाता है ,
जब हमारे ख्वाब किसी की व्यक्तिगत ज़िन्दगी से जा मिलते है ,
जब हमारे कल्पना के पर किसी की भविष्यवाणी बन कर रह जाते है,
इससे जो रिश्ता जन्म लेता है उसी को आदर्श कहते है ।
अतः -----------------
आदर्श एक रिश्ता है ,सोच के सोच से मिलन का।
आदर्श एक संगम है ,भविष्य का अतीत से मिलन का ।
आदर्श एक दर्पण है ,ख्वाब से हकीकत के मिलन का ।
आदर्श एक आस्था है ,ह्रदय से ह्रदय के मिलन का ।
आदर्श एक रास्ता भी सोच का अनुभव से मिलन का ।
आदर्श एक प्रतिज्ञा भी ,मृत्यु के जीवन से मिलन का ।
आदर्श एक कहानी भी ,नवजात शिशु के अन्दर ,
शून्यता से नयी सीख के मिलन का ।
No comments:
Post a Comment
YOU ARE MOST WELOME ---