हर एक की पहचान केवल उसके वर्तमान से होती है ।
परेशानियों में ना अतीत साथ दे पाता है ,
न ही भविष्य ।
अतीत की मज़बूरी ये ,की वो तो बीत चुका ,
भविष्य की विवशता ये ,की इसमें अभी संदेह है ।
अतः हमें केवल वर्तमान में जीना चाहिए ,
और इसी के प्रति वफादार होना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment
YOU ARE MOST WELOME ---