Tuesday, June 30, 2009

तब रिश्ते बिगडे ---

तब रिश्ते बिगडे ,
जब मैंने कहा हाँ ,उसने कहा ना ।
जब मैंने कहा ना उसने कहा हाँ ।
जब दोनों इसी पर खामोश हुए ।
तब रिश्ते बिगड़े,
जब मैंने दिखाई खुशी ,उसने दिखाई मायूसी ।
जब मैंने दिखाई मायूसी ,उसने दिखाई खुशी ।
जब दोनों इसी पर खामोश हुए ।
तब रिश्ते बिगड़े ,
जब किसी को मैंने कहा ऐसा ,उसने कहा वैसा ।
जब किसी को मैंने कहा वैसा ,उसने सोचा ऐसा ।
जब दोनों इसी पर खामोश हुए ।
तब रिश्ते बिगड़े ,
जब कोई गुप्त बात बताने को ,
मैंने सोचा बाद में ,उसे मिला पहले ।
जब उसने सोचा बाद में ,मुझे मिला पहले
जब दोनों इसी पर खामोश हुए ।

No comments:

Post a Comment

YOU ARE MOST WELOME ---