एक आदमी के जीवन के सभी रिश्ते -नाते जो
जो दुनिया से बने हों उनमे केवल अपनी उपलब्धि
को सर्वोपरि रखना चाहिए ।
केवल अपना परिवार ऐसा विश्वास होता है ,
जो सुख -दुह्ख दोनों में काम आता है ।
बाकी सभी रिश्ते केवल आपके उपलब्धि से जुड़े
होते हैं ,आपसे नहीं ।
जैसे-जैसे आपकी उपलब्धि ऊपर-नीचे आते -जाते रहेंगे
आपके सम्बन्ध औरों से नजदीकियों और दूरियों
में बदलते जायेंगे ।
अतः मेरे अनुसार ----
दुनिया में बने ऐसे रिश्तों को कायम रखने के लिए
आप उस इंसान की परवाह मत करियेगा जिनसे आप
जुड़े हैं । बल्कि उस उपलब्धि ,उस महानता की
परवाह करियेगा जिससे लोगों के बात और
जज्बात जुड़े हैं ।
No comments:
Post a Comment
YOU ARE MOST WELOME ---