- ज़िन्दगी के किसी मोड़ पर जब ,तकलीफें तुम्हें परेशान करने लगें ।तो उन तकलीफों को इस हद तक अपना लो ,की तकलीफें देने वाला इश्वर भी रो पड़े ।
- ज़िन्दगी की बहार जब तुमसे अपना दामन छुड़ाने लगे ,तो इससे पहले की दुनिया तुझे ठुकराए ,तू दुनिया को ठोकर मार दे ।
- अगर किसी के दिल से निकली एक इच्छा के पीछे मेरी हज़ार कोशिशें हैं । तो ये भी सम्भव है ,उसके दिल से निकली एक नफ़रत के पीछे मेरी हजार अड़चनें होंगी ।
- कोई बात है जो ,जो छलक आई है ,अक्षरों के घडे औंधे कर दो ,और अपनी खामोशी को ,आसमान पीने दो ।
I am an engineering student . by dient of my situation or owing to my nature i do not know why.but it is sure that i am fully devoted to Hindi Saahity .specialy for Spiritual type thinking .I am inspired by UPNISHAD.
Friday, June 26, 2009
कुछ अपने उसूल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
YOU ARE MOST WELOME ---