Friday, June 19, 2009

मेरा परिचय

आज बड़ी हसरतो के साथ मैंने ब्लोग्स की दुनिया में कदम रखा है ।--------------

मेरी पहली धारडा--------------

जिंदगी हैरत अंगेज तमन्नाओं से भरी एक ऐसी मायाजाल है ,जिसमे कौन किसरास्ते से होकर कहाँ पहुँच जाय सिवाय समय के कोई नहीं जानता .और अंत में रह जाती है दुखों की एक विशाल सी बस्ती जो अतीत की गलतियों पर पश्चाताप के आंसू बहाती है।

हमें इसी मायाजाल को सुलझाना है ,एक निष्कर्ष निकालना है ,फिर इसे दुनिया के सामने रखकर खुशी -खुशी इस दुनिया से विदा हो जाना है.

1 comment:

  1. he bhagwan yaha bhi negative thinking,



    kabhi to pisitive batein karo bhai...........................

    its unjhelable.

    ReplyDelete

YOU ARE MOST WELOME ---